बस्ती, मई 6 -- मखौड़ाधाम, हिन्दुस्तान संवाद। मखौड़ाधाम में चल रहे श्रीराम यज्ञ व कथा पुराण में सोमवार को कथा व्यास श्याम ने सीता स्वयंवर की कथा सुनाई। कहा कि धन्य हुआ भगवान शिव का पिनाक धनुष जब मिथिला में सीता स्वयंवर के लिए अतुलित शक्ति स्रोतों के बीच भगवान श्रीराम ने एक ही पल में उठाकर उसे खंडित कर दिया। तीनों लोक हर्षित हो गया। ब्रह्म से शक्ति का मिलन जो होने वाला था। एक तरफ सीता और राम के स्वयंवर के मंगल गीत गाए जाने लगे तो विवाह रस्म में गाए जाने वाले गारी गीत को गाकर महिलाएं हर्षित हो रही थीं। सभी सीता और राम पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। दोनों एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर युगल हुए। माता सुनैना और पिता जनक के आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे तो संत समाज हर्षित थे कि अब वह घड़ी आ गई जब सामर्थ्य और शक्ति युगल होकर राक्षसों का समूह विनाश ...