शामली, सितम्बर 24 -- पंजाबी धर्मशाला के मंचन स्थल पर श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के शुभारंभ में भगवान श्री गणेश, श्रीराम और लक्ष्मण की आरती के साथ लीला का मंचन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर भव्य झांकी और मनमोहक अभिनय ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। रामलीला मंचन की शुरुआत ब्रह्मऋषि विश्वामित्र द्वारा राम-लक्ष्मण को जनकपुरी ले जाने से हुई। इसके बाद पुष्प वाटिका, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर और लक्ष्मण-परशुराम संवाद जैसी प्रमुख लीलाओं का सुंदर और जीवंत मंचन किया गया। कलाकारों ने अपने सजीव अभिनय और भावपूर्ण संवादों से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और लगातार तालियों की गूंज सुनाई देती रही। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी बुद्ध सिंह शर्मा, मदन सैनी, आकाश जैन, अनिल मित्तल, भीम, डॉ. जनेश्वर चौहान, डॉ. रणबीर वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस...