धनबाद, जून 11 -- धनबाद, प्रतिनिधि भाजपा नेत्री सीता सोरेन सहित नौ लोगों के विरुद्ध मंगलवार को धनबाद की अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया गया है। कोर्ट में किए गए सीपी केस में जगन्नाथपुर रांची निवासी व सीता सोरेन पर हमले का प्रयास करने का आरोपी व उनका पूर्व पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने सीता सोरेन, बरवाअड्डा निवासी सुनील चौधरी उर्फ सुनील पासी, बरियातू निवासी गंगा सागर सिंह उर्फ डब्बू सिंह, पिस्का मोड़ रांची निवासी विवेक सिंह, खुशबू सिंह, रिंकू शाहदेव उर्फ मृत्युंजय शाहदेव, तेतुलमारी धनबाद निवासी राहुल नोनिया, कतरास निवासी रौनक गुप्ता, तेतुलमारी निवासी भोलू सिंह के विरुद्ध चोरी, रंगदारी, मारपीट, धोखाधड़ी, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए मुकदमा अदालत में दर्ज कराया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत ने देवाशीष के अधिवक्ता ...