जामताड़ा, मार्च 20 -- जामताड़ा। प्रतिनिधिझामुमो सुप्रीमो शिबु सोरेन की पुत्रवधु व जामा विधायक सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर जामताड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बीरेन्द्र मंडल ने गांधी मैदान के समीप समाज कल्याण समिति के कार्यालय परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर सीता सोरेन को भाजपा में योगदान देने पर बधाई दी। कहा कि उनके भाजपा में आने से संगठन मजबूत हुई है। कहा कि वह दिवगंत झामुमो युवा क्रांतिकारी नेता दुर्गा सोरेन की पत्नी है,जिन्होने झामुमो में युवाओं को जोड़ा था। लेकिन झामुमो में हो रही उपेक्षा के कारण वह अलग-थलग पड़ गई थी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से प्रभावित होकर उन्होने भाजपा में योगदान दिया,जो प्रशंसनीय व सराहनीय कदम है। मौके पर भाजपा के प्रभास हेंब्रम, रणजीत ...