मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मीरापुर। कस्बें में रामलीला मंडल के तत्वावधान में पुरानी रामलीला में आयोजित रामलीला में माता सीता का हरण का लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने लीला का सजीव मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला बाजार में आयोजित पुरानी रामलीला में मंचन कर रहे स्थानीय कलाकारों ने माता सीता के हरण की लीला का भव्य मंचन किया। सोने का हिरन बने मामा मारीच को हिरन समझकर माता सीता ने श्री राम को उसे पकड़कर लाने के लिए भेज दिया। जिसके बाद तीर लगने पर मारीच लक्ष्मण लक्ष्मण की आवाज लगाकर माता सीता व लक्ष्मण को भ्रमित कर देता है। लक्ष्मण जी श्री राम को विपत्ति में जानकर लक्ष्मण रेखा खींचकर श्री राम की तलाश में चले जाते हैं। जिसके बाद लंकापति रावण साधू के वेश में आकर माता सीता का हरण कर ले जाता है। इस दौरान व्यवस्था बनाने वालों में मुख्...