सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- सीतामढ़ी। पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने रविवार को पदभार ग्रहण करने से पहले पुनौराधाम जानकी स्थान पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने महंत कौशल किशोर दास से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि मां जानकी के चरणों में नमन कर वे अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की शक्ति प्राप्त करना चाहते हैं। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने बताया कि पुनौराधाम में 882 करोड़ रुपये की लागत से भव्य परियोजना पर राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर सीता मैया का भव्य मंदिर पुनौराधाम में बनाया जाना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। वित...