पलामू, मई 7 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना परिसर में मंगलवार को शहर के सीता प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने छात्र, छात्राओं को पुलिस के काम के बारे में पूरी जानकारी दी एवं किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर थाना को सूचना देने के लिए प्रेरित किया। स्कूली छात्र-छात्राएं पहली बार थाना कैंपस में आई थी। पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बच्चे काफी उत्साहित नजर आये। थाना प्रभारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दिया एवं 112 डायल के बारे में भी विस्तार से बताने का काम किया। पुलिस के कार्यों के बारे में स्कूलों में भी जाकर बच्चों को बताया जायेगा, महिलाओं को जागरूक करने का काम किय...