गया, जुलाई 8 -- सीता पथ और बाइपास से विष्णुमंदिर वाले रास्ते में सामुदायिक शौचालय डीएम ने पितृपक्ष मेला को लेकर आवासन व्यवस्था का लिया जाजया जुलाई महीने के शुरुआती दिनों तक 50 आवासन स्थल किए गए चिन्हित -पितृपक्ष तैयारी गया जी, प्रधान संवाददाता विष्णुपद मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। इस बार पितृपक्ष में सीता पथ और बाइपास से विष्णुमंदिर जाने वाले रास्ते में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को पितृपक्ष मेला को लेकर हुई समीक्षा में डीएम शशांक शुभंकर ने यह निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि देवघाट पर कुल 52 शौचालय हैं जिनकी मरम्मत नगर निगम करवा रहा है। वहीं देवघाट पर चेंजिंग रूम और झरना के मरम्मत का काम पीएचईडी कर रहा है। डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि...