मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में प्रात:काल सीता सप्तमी अवसर पर सुंदरकांड एवं यज्ञ आयोजित कर सीता माता का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। मंगलवार को सीता नवमी पर आयोजित सुंदर कांड यज्ञ के मुख्य यजमान सुबोध शर्मा रहे। यज्ञ में आहूति देने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक प्रवीन अरोरा एड. ने बताया कि सुन्दर कांड यज्ञ का संचालन मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था सहयोग चंद्र मणि त्यागी एड., ओमपाल बालियान, शैलेश गोयल का रहा। इस अवसर पर राज कुमार बक्षी, राजीव तोमर, संजय अरोरा, रमेश चंद्र बंसल, हरीश सचदेवा, सुरेंद्र बंसल, शिशु कांत एड., नरेश नंदन, राजीव गर्ग, योगेन्द्र नारंग, अरुण वर्मा एड., राजकुमार ...