मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीता नवमी पर मंगलवार को शहर के मंदिरों और घरों में जनक नंदनी माता सीता का जन्मोत्सव मनाया गया। बाबा गरीबनाथ मंदिर में भी भव्य तरीके से जन्मोत्सव मनाया गया। सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने माता सीता के दर्शन पूजन किये और बधााई गीत गाकर जन्मोत्सव मनाया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। मंदिर परिसर में रामदरबार को भव्य रूप से सजाया गया था। माता का शृंगार किया गया, नये वस्त्र धारण कराये गये और आरती उतारी गई। महिलाओं ने मैथिली सोहर और बधाई गीत गाकर मंदिर परिसर को सुहावन बना दिया। महिलाओं ने माता सीता की पूरे विधि विधान से पूजा की और माता को खीर का भोग लगाया। महिलाएं माता के जन्मोत्सव पर पूरे दिन व्रत पर रहीं। 150 श्रद्धालुओं ने कराया सत्यनारायण पूजन गरीबनाथ मंदिर के ...