गोपालगंज, मई 5 -- बैकुंठपुर। प्रखंड में सीता नवमी पूजन को लेकर सोमवार को देवी मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष में रविवार का व्रत रखनेवाली महिला श्रद्धालुओं ने सीमा नवमी की पूजा के अवसर पर खीर-पूड़ी एवं गुड का प्रयास देवी को चढ़ाया गया। उत्तर बनकटी गांव स्थित कामाख्या मंदिर , दक्षिण बनकटी गांव में स्थित प्राचीन बुढ़िया माई के मंदिर ,राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सोनासती के मंदिर ,दिघवा दुबौली बाजार स्थित नवदुर्गा मंदिर एवं सिरसा सर्वोदय टोला स्थित काली मंदिर सहित अन्य देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...