सीतामढ़ी, अप्रैल 7 -- सीतामढ़ी। रविवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। सीता नगरी में रामलला के जन्मोत्सव को लेकर उत्साह देखने को मिला। मंदिरों में भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना के साथ कई आयोजन हुए। पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि एवं नगर के रजत द्वार जानकी मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव पर सैकड़ों लोगों ने भगवान के दर्शन किए। दोपहर 12 बजते ही प्रभु श्रीराम की भव्य आरती हुई। भक्तों ने मंदिरों में मत्था टेक कर भगवान के आशीर्वाद लिए। राम जी के भइल जन्मवां... सोहर से गूंज उठा मंदिर प्रांगण : पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सह मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने ढोलक की थाप और झाल-मंजीरों के बीच जब ह्यराम जी के भइल जमनवा हो रामा, चइत महिनवा ,जन्मे है श्री रघुरैया ,अवध में बाजे बधाइयांह्ण गाया तो ...