अररिया, अक्टूबर 10 -- नाराज़ लोगों ने काली मेला रोड पर कुछ देर के लिए किया विरोध प्रदर्शन जलकुंभी नहीं हटाने से जल निस्सरण में आई समस्या जलकुंभी की हो रही सफाई, स्थिति सामान्य- मुख पार्षद फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज शहर के बीचोबीच बहने वाली सीताधार एक बार फिर परेशानी का सबब बन गई है। नरपतगंज के मिर्जापुर स्थित नहर के कटने से नेपाल की ओर से आ रहे पानी ने सीताधाम में जलस्तर बढ़ा दिया, इससे सीता धार उपना गई, काली मेला रोड, कुबेर टोला सहित कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी के ठहराव और जलकुंभी की अधिकता के कारण जल निकासी बाधित हो गई है। समाजसेवी रमेश मेहता ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा जलकुंभी नहीं हटाने के कारण पानी का बहाव रुक गया है, इससे कई मुहल्ला प्रभावित है। इस स्थिति से नाराज़ लोगों ने काली मेला रोड पर कुछ ...