मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता सुभारती के सत्यजीत राय ऑडिटोरियम में शनिवार को पौराणिक सखियों की जुबानी नामक एक अनोखी सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया। जिससे दर्शकों को कल्पना और इतिहास के एक सशक्त संगम से परिचित कराया। माता सीता और द्रौपदी संवाद पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेरठ कला मंच की ओर से रामायण और महाभारत के प्रसंगों को समकालीन दृष्टिकोण से जोड़ते हुए यह मंचन कराया गया। कलाकार नंदिता कलान, अनीषा ग्रोवर, अमृता शिवाकुमार, बेंजामिन जैकब, तुषार भारद्वाज, सागर वशिष्ठ आदि की इस प्रस्तुति में यह कल्पना की गई कि यदि सीता और द्रौपदी एक ही युग में होतीं, तो वे सखियां बनतीं और एक-दूसरे के अनुभवों को साझा करतीं। कार्यक्रम की विशेषता रही कि इन दोनों पौराणिक पात्रों को दो प्रमुख कथक नृत्यांगनाओ...