औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- सीता थापा महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए आयोजन समिति की बैठक मदनपुर के शिवगंज स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने की जबकि संचालन प्रो. दिनेश प्रसाद ने किया। महोत्सव की रूपरेखा तय की गई। महोत्सव 25 और 26 नवंबर को आयोजित होगा। पहले दिन सीता थापा की पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हाथी, घोड़े, बाजे-गाजे और स्कूली बच्चों की झांकियां शामिल होंगी। शोभायात्रा जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के नेतृत्व में निकलेगी। महोत्सव में गीत, लोकगीत, नृत्य, बौद्धिक प्रतियोगिता और सम्मान समारोह जैसे कई कार्यक्रम होंगे। रात्रि में स्थानीय और अतिथि कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे दिन की शुरुआत स्थानीय कलाका...