दरभंगा, जुलाई 26 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के दो छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति की राशि पांच-पांच हजार रुपये का चेक पूर्व कुलपति एवं ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो. शिवाकांत झा ने प्रदान किया। लाभार्थी छात्र विश्व मोहन झा एवं छात्रा सुंदरी कुमारी दोनों ने प्रदाता प्रो. झा के प्रति आभार जताया। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के लिए सीता झा-शिवाकांत झा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यह छात्रवृत्ति दी गयी है। मौके पर पूर्व कुलपति डॉ. झा ने कहा कि ज्योतिष के मेधावी बच्चों को अध्ययन में सहायता देने के लिये उनका यह छोटा सा प्रयास है। बच्चे मन से पढ़े एवं विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन करे, उनकी यही तमन्ना है। अन्य सक्षम लोगों से भी उन्होंने बच्...