भागलपुर, सितम्बर 24 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवरात्रि के मौके पर नाथनगर गोलदारपट्टी में आयोजित रामलीला के चौथे दिन मंगलवार को माता सीता के जन्म की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। मंचन में दिखाया गया कि राजा जनक के राज्य जनकपुर में पूरी तरह से अकाल पड़ गया है। लोग दाने-दाने को लेकर भूखे-प्यासे त्राहिमाम कर रहे हैं। लोग दूसरे राज्य जाने को घर से निकलने लगे हैं। इस गंभीर समस्या पर राजा जनक ने ज्योतिषाचार्य को बुलाकर समस्या का हल निकालने को कहा। ज्योतिष ने हल बताते हुए कहा कि यदि सोने का हल बनवाकर खेतों में ढाई गुना जोतने पर जनकपुर का अकाल खत्म हो जाएगा। राजा ने वैसा ही किया। सोने का एक हल बनवाया और खेत जोतना शुरू कर दिया। कुछ देर जोतने के बाद हल एक जगह अटक गया। जब रुककर देखा गया तो जमीन के नीचे एक घड़ा मिला जिससे सीता जी का जन्...