रांची, मार्च 20 -- झामुमो विधायक व सोरेन परिवार की बड़ी बहू के पार्टी से इस्तीफा और भाजपा में शामिल होने के बाद झारखंड की सियासत में महाभारत देखने को मिल रहा है। भाजपा और झामुमो फिर से आमने-सामने आ गए हैं। एक ओर झामुमो ने नाराजगी जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है तो भाजपा ने सीता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनका स्वागत किया है। दोनों ओर से सीता सोरेन के पत्र पर बयानों की बाजीगरी की जा रही है। राज्य की दुर्दशा व अपनी उपेक्षा से सीता ने झामुमो छोड़ा: मरांडी झामुमो छोड़ भाजपा में आने के सीता सोरेन के फैसले का झारखंड भाजपा ने स्वागत किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो छोड़ने के फैसले पर सीता सोरेन ने अपने ससुर झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के नाम जो मार्मिक पत्र लिखा है, उसमें उनका दर्द साफ झलक रहा है। सीता सोरेन अ...