आरा, नवम्बर 12 -- - 22 नवंबर की सुबह आठ बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा शुरू होगी आरा। निज प्रतिनिधि श्री सीताराम विवाह महोत्सव माचा स्वामी महिला सेवा समिति राष्ट्रीय महिला परिषद के तत्वाधान में श्री सीताराम विवाह महोत्सव सह शोभायात्रा को लेकर महावीर मंदिर रमना मैदान परिसर में बैठक हुई। बैठक में 15वें श्री सीता राम विवाह महोत्सव सह शोभायात्रा की तैयारी की समीक्षा की गई। बताया गया कि 22 नवंबर की सुबह आठ बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा शुरू होगी। यात्रा टाउन थाना, चित्रटोली रोड, बिचली रोड, सब्जी रोड, आरण्य देवी मंदिर, टमटम पड़ाव, जेल रोड, बड़ी मठिया, महावीर टोला व शहीद भवन होकर मंदिर परिसर में पहुंचेगी। इसमें समिति के सदस्य के साथ शहर की सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी। इसके बाद 23 नवंबर से एक दिसंबर तक श्रीराम चरित मानस नवाहन पाठ के साथ वृंदावन धाम मथु...