आरा, नवम्बर 22 -- -आज सुबह श्रीरामचरित्र मानस पाठ के बाद हल्दी कुटाई होगी, जिसके बाद श्रीमद्भागवत कथा शुरू होगी आरा, निज प्रतिनिधि। शहर में श्री सीताराम विवाह महोत्सव की शोभा यात्रा महावीर मंदिर रमना मैदान से राष्ट्रीय महिला परिषद माचा महिला सेवा समिति की ओर से निकाली गई। जलयात्रा ( कलश यात्रा) क़े पूर्व गौरी गणेश पूजन श्री ज्योति पाठक ने पूजा कराई। इसके बाद महिला परिषद की शोभा यात्रा शहर कि विभिन्न मार्गों से होकर टाउन थाना, चित्रटोली रोड, बिचली गली, सब्जी मंडी, माता आरण्य देवी, टमटम पड़ाव, धर्मन चौक, जेल रोड, बड़ी मठिया, महावीर टोला, एवं शहीद भवन होते रमना महावीर मंदिर परिसर पहुंची। समिति क़े सदस्यों ने मांगलिक गीत झूमर-कहवा में राम जी क़े जन्म भयो हरि झूमरी, कहवा में बाजले बढ़ाव खेलम हरि... प्रस्तुत किया। सदस्यों ने हनुमान चालीसा पाठ आरती कर...