समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापतिधाम के श्रीराम जानकी मंदिर में सीताराम विवाह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। राम जानकी मंदिर से सोमवार को श्रीसीताराम विवाह को लेकर बारात की झांकी निकाली जाएगी और मंगलवार की रात विवाह का कार्यक्रम संपन्न होगा। जानकारी देते हुए विद्यापति परिषद के अध्यक्ष पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि ने बताया कि अन्य वर्षों की भांति इस साल भी सीताराम विवाह को लेकर तैयारी की गई है। जिसमें राम जानकी मंदिर से बारात की झांकी हाथी, घोड़े, ऊंट, बसहा, बैंड बाजों और रंग बिरंगे परिधानों से सजे कलाकारों के साथ रथ पर सजे सीता और राम को लेकर बारात विद्यापतिधाम से चलकर साहिट, बाजिदपुर, गोपालपुर, मऊ शेरपुर, मरवा के रास्ते वापस विद्यापतिधाम स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...