कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर माकपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा सह गोष्ठी का आयोजन किया गया। माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि येचुरी ने भारतीय संविधान में निहित लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, आर्थिक-सामाजिक न्याय और संघीय मूल्यों की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माकपा जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि पार्टी की राजनीतिक लाइन तय करने और संविधान की रक्षा के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि समाजवाद की स्थापना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को पार्टी जिला समिति सदस्य रमेश प्रजापत...