रांची, सितम्बर 12 -- रांची। सीपीआई (एम) नेता रहे सीताराम येचुरी के प्रथम स्मृति दिवस पर राजधानी रांची में शुक्रवार को 'सांप्रदायिक विचारधारा और उसके खतरे विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 'साझा मंच की ओर से इस संगोष्ठी का आयोजन सफदर हाशमी सभागार, विश्वकर्मा मंदिर लेन, मेन रोड में किया गया। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक चला। कार्यक्रम का विषय प्रवेश अमल पांडेय ने कराया। संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं के रूप में कई लोगों ने अपने विचारों को रखा। वक्ताओं ने देश की मौजूदा राजनीतिक-आर्थिक परिस्थिति का विश्लेषण किया और विशेष रूप से कॉर्पोरेट-सांप्रदायिक गठजोड़ से उत्पन्न खतरों को रेखांकित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...