रांची, सितम्बर 7 -- रांची। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा आगामी 12 सितंबर को पूर्व महासचिव स्वर्गीय सीताराम येचुरी की स्मृति में सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय माकपा के दो दिवसीय शिक्षण शिविर में लिया गया। शिविर का समापन रविवार हुआ था। इस दौरान पार्टी शाखाओं और जिले में पार्टी सदस्यों के शिक्षण के लिए आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा रखी गई। यह जानकारी राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...