बांका, फरवरी 22 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के तारडीह गांव के माधो मंडल राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में सीताराम महोत्सव के आयोजन को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 501 महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया। कलशयात्रा में तारडीह के अलावा लक्ष्मीपुर, फरीदपुर, लौसा, रूपसा, मोहनपुर समेत अनेक गांवों के लोग शामिल हुए। यज्ञ के यजमान मिथुन मंडल एवं उनकी पत्नी पूजा देवी के साथ सभी महिलाएं कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंची जहां गुरूधाम के पंडित अंशु मिश्रा द्वारा किए गए मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। जल भरने के बाद सभी श्रद्धालु पुनः यज्ञ स्थल पर वापस लौटे। पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीण प्रशांत कुमार ने बताया कि दशकों से उनके पूर्वजों द्वारा सीताराम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस परंपरा को उन...