आरा, दिसम्बर 1 -- महोत्सव के नौवें दिन श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ रही आरा। निज प्रतिनिधि श्री सीताराम विवाह महोत्सव स्थान महवीर मंदिर रमना मैदान में राष्ट्रीय महिला परिषद माचा स्वामी महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित महोत्सव के नौवें दिन श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ रही। सुबह के समय पंडित ज्योति पाठक और अनीस मिश्रा ने विधिवत वैदिक रीति से पूर्व अविवाहित देवी देवताओं का पूजन किया। श्री रामचरित्र मानस पाठकर्ता शशिभूषण जी महाराज ने पाठ क़े अंतर्गत भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने के प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रभु श्रीराम अयोध्या के अयोध्या आगमन और श्री भरत- श्रीराम के मिलन की व्याख्या की। कहा कि रामराज्य में प्रजा काफी खुश थी। वहीं दोपहर में श्रीमद्भागवत कथा व्यास श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्री प्रेममूर्ति प्रदीप जी महाराज न...