जमशेदपुर, फरवरी 13 -- शहर के सटे सीतारामपुर डैम में साइबेरियन पक्षी हर साल पहुंचते हैं। इन साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हजारों किलोमीटर का सफर तय कर प्रवासी पक्षी सीतारामपुर डैम पहुंचते हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी संख्या घटती जा रही है। ऐसे में उन्हें संरक्षण देने की कवायद शुरू हो गई है। टाटा स्टील इसका सर्वे करा रही है। कोल्हान में खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में सीतारामपुर डैम को विकसित भी किया जा सकता है। फिलहाल कॉरपोरेट घराने की तरफ से सीतारामपुर डैम पर प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए सर्वे किया जा रहा है। प्रवासी पक्षियों का सर्वे होने के बाद उसे संरक्षित रखने के उपाय किए जाएंगे। सीतारामपुर डैम की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक है। सीतारामपुर डैम पर घूमने कोल्हान के विभिन्न इलाकों से लोग...