जमुई, मई 1 -- झाझा । निज संवाददाता सोमवार को दानापुर के बाद लगातार दूसरे दिन मंगलवार को पूर्व रेलवे (पूरे) के आसनसोल डिवीजन की संसदीय समिति में भी शिरकत करते हुए जमुई के एनडीए सांसद अरूण भारती ने रेल प्रशासन से मेनलाइन के झाझा-जमुई रूट के यात्रियों के लिए कुछ और टे्रनों का विकल्प मुहैया कराने की मांग की। किंतु,दानापुर की बैठक में उठाई गई मांगों के संदर्भ में पूर्व मध्य रेल प्रशासन का जवाब या रूख जहां अभी सामने आना बाकी है। वहीं,पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर की उपस्थिति में मंगलवार को आसनसोल में आसनसोल एवं मालदा डिवीजन नेटवर्क पर सांसदों संग आहूत उच्चस्तरीय बैठक में जमुई सांसद द्वारा समर्पित लिखित मांग पत्र पर पूरे प्रशासन ने हाथोंहाथ अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। किंतु, अफसोसजनक यह कि सांसद को उनकी मांगों के संदर्भ में संप्रेषित अपने ब...