जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। सीतारामडेरा श्मशान घाट के पास बुधवार को टाटा स्टील यूआईएसएल और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान श्मशान घाट की भूमि पर अवैध रूप से बनी लगभग दर्जनभर झोपड़ीनुमा दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे सरकारी और लीजधारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया।धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सुबह शुरू हुए इस अभियान में स्थानीय थाना पुलिस, टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। प्रशासन के अनुसार, ये दुकानें लंबे समय से श्मशान घाट की सीमा में चल रही थीं, जिससे भूमि पर कब्जा बढ़ रहा था और अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को असुविधा होती थी।प्रशासन ने बताया कि दुकानदारों को पूर्व में नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। निर्देशों का ...