जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- सीतारामडेरा थाना पुलिस ने रविवार सुबह नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भुइयांडीह स्थित प्रीतम पार्क मैदान के पास रोशन महतो को पकड़ा, जिसके पास से 47 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। तस्करी से जुड़े दूसरे आरोपी शिव किशोर पांडेय को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद ब्राउन शुगर आदित्यपुर निवासी जावेद के पास से लाई गई थी, जिसे शिव किशोर पांडेय लेकर आया था। इसके बाद भुईयांडीह इलाके में इसकी बिक्री की तैयारी चल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर रोशन महतो को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में रोशन महतो ने बताया कि किशिव कुमार नामक व्यक्ति उसे ब्राउन शुगर की पुड़िया उपलब्ध कराता था। पुलिस तस्...