जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली अंजना कुमारी (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर शाम की है। जानकारी मिलते ही परिजनों ने अंजना को फंदे से उतारकर इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची। इसके बाद मंगलवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार, घटना के समय अंजना के पिता अपनी दुकान पर थे, जबकि वह अपनी मां के साथ घर पर मौजूद थी। इसी दौरान अंजना ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो घर में अफरा तफरी मच गई और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का स्पष...