जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। सीतारामडेरा के किशोरीनगर निवासी माया रानी घोष (65) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार देर शाम माया का शव फंदे से लटका पाया गया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस से शव गृह में रखवा दिया गया है। सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि महिला अपने बेटे और बहू से साथ रहती थी। वह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। परिजन माया का इलाज भी करा रहे थे। छह माह पूर्व भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया था, पर उस वक्त उसे बचा लिया गया था। मंगलवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...