जमशेदपुर, जुलाई 28 -- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कालिंदी बस्ती में रविवार को ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यहां बवाल मचाया और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर कुछ देर तक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, जहां पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सभा में केवल स्थानीय ईसाई समुदाय के लोग शामिल थे और कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं हो रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक नियमित प्रार्थना सभा थी और जांच में किसी प्रकार की धर्मांतरण गतिविधि नहीं पाई गई। पुलिस की मौजूदगी ...