जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- सीतारामडेरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर मिथुन फर्नीचर दुकान में चोरी करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश कर्मकार और उसके सहयोगी लीलू भुइयां के रूप में हुई है। दोनों ह्यूम पाइप बस्ती, चंडीनगर के निवासी बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले सीतारामडेरा स्थित मिथुन फर्नीचर में रात के समय चोरी की घटना हुई थी, जिसमें दुकान से कई कीमती फर्नीचर आइटम और उपकरण गायब पाए गए थे। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के क्षेत्रों से मिले सुराग तथा स्थानीय मुखबिरों की सूचना के आधार पर दोनों युवकों तक पहुंच बनाई। पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात में दोनों ही शामिल थे और उन्होंने दुकान में घुसकर सामान उठा लिया था। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार...