जमशेदपुर, अगस्त 29 -- जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में गुरुवार देर रात लाठी व रॉड से पीट पीटकर ठेला चालक राहुल भुईयां 30 वर्ष की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि, ठेला चालक रात में शौच के लिए घर से निकला था कि, बस्ती के युवको ने चोर के संदेह में पकड़कर पीटने लगे। ठेला चालक की चित्कार सुनकर उसकी पत्नी और बच्चे मौके पर पहुंचकर छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ ने ध्यान नहीं दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ठेला चालक को पीट रही भीड़ को खदेड़ा। इधर गंभीर रुप से जख्मी ठेला चालक को परिजन तत्काल डिमना एमजीएम अस्पताल ले गए लेकिन, इमरजेंसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर, ठेला चालक राहुल भुईयां की मौत के बाद परिजन आरोपियों को पकड़ने की मांग पर हंगामा करने लगे। इससे सीतारामडेरा पुलिस एमजीएम अस्पताल जाकर परिजनों से प...