जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में ठगी के एक पुराने मामले में पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पर पहले से ही ठगी का केस दर्ज है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बकाया पैसों के विवाद से जुड़ा है। इसी को लेकर मानस नामक युवक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों युवकों ने धोखे से पैसे लिए और वापस करने से लगातार बचते रहे।पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों, मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद ही गिरफ्तारी पर निर्णय लिया जाएगा।स्थानीय लोगों के अनुसार, पैसों को लेकर दोनो...