जमशेदपुर, जुलाई 15 -- सीतारामडेरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें डिमना रोड निवासी सुप्रियो घोष और उसका साथी ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मोहम्मद तौफिक उर्फ बाबू शामिल हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं। सोमवार को एसएसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार को सुप्रियो और तौफिक बस स्टैंड के पास संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। तलाशी के दौरान पता चला कि दोनों बाइक चोरी करने की फिराक में थे। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उनके पास और भी चोरी की बाइक हैं, जो उन्होंने परसुडीह के एक गैरेज में मरम्मत के लिए दी हैं। इसके बाद पुलिस ने गैरेज में छापेमारी कर चोरी की बाइकें बरामद कीं। एसएसपी के मुताबिक, सुप्रियो पूर्व में अपनी सौतेली बेटी से दु...