जमशेदपुर, फरवरी 15 -- सीतारामडेरा स्लैग रोड में चाय का पैसा मांगने पर गुरुवार रात दबंगों ने मारपीट कर चार लोगों को घायल कर दिया। हमले का आरोप डेंगू और राजू नामक युवक पर लगा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। यहां नायडू कॉलोनी के डेंगू और राजू नामक दो दबंग पहुंचे थे। उन्होंने पुरन की दुकान पर चाय पी और बिना पैसा दिए जाने लगे। इसपर चाय दुकानदार ने पैसा मांगा तो दोनों ने पांच साथियों के साथ मिलकर चार लोगों की पिटाई कर दी। घटना में एक महिला भी घायल हुई है। उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस डेंगू और राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चाय दुकान में पुरन और उसके परिवार के लोग थे। दोनों ने पुरन की मां सुलोचना देवी, पिता जादूमनी और प्रीतेश के साथ मारपीट की। हमलावर नशे में थे। सुलोचना देवी को गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हि...