जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में आपराधिक षड्यंत्र रचकर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला छायानगर आश्रम निवासी शेख मोहम्मद नजीर की शिकायत पर दर्ज हुआ है। घटना 3 नवम्बर की बताई जा रही है। शेख मोहम्मद नजीर ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने मिलकर उनके साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उनके साथ मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मोनिका कोइला, परितोष कोइला, सफाई महिला मैती, हरि कर्मकार, राजेश कर्मकार, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, कोलदा राम, पाले बागे और पात्रो मनोज सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला द...