जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। कल्कि सेना जमशेदपुर द्वारा सीतारामडेरा स्थित महानगर कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सदर अस्पताल जमशेदपुर और त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने सामान्य रोगों की जांच की और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराईं। दंत उपचार के लिए डॉ. सबा सिद्दीकी की टीम मौजूद रही।सीतारामडेरा, भूइंयाडीह, गोलमुरी और आसपास की बस्तियों से आए कई लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। आंखों की जांच के दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों को मोतियाबिंद समेत गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।कल्कि सेना के संरक्षक मनोज सिंह उज्जैन ने कहा कि संगठन लगातार ऐसे शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता रहेगा। शिविर को सफल बनाने में संगठन के कई सदस्यों ने ...