नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 जून को वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद की बैठक में वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगी। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री की अध्यक्षता में मुंबई में आयोजित होने वाली उच्च-स्तरीय समिति की 29वीं बैठक में आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा के अलावा सेबी के चेयरपर्सन तुहिन कांत पांडेय, आईबीबीआई के चेयरमैन रवि मित्तल और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के चेयरपर्सन के राजारमण भी हिस्सा लेंगे। भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है, जो पिछले चार साल का सबसे निचला स्तर है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े आने के बाद यह अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा को लेकर पहली बैठक हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...