नई दिल्ली, जुलाई 11 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मेघालय में 72 डिजिटल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया और 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई प्रमुख विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। सीतारमण ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), शिलांग में 'आईआईसीए नॉर्थ ईस्ट कॉन्क्लेव 2025' की भी शुरुआत की और आईआईसीए के पूर्वोत्तर क्षेत्रीय परिसर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा मौजूद थे। केंद्रीय वित्त मंत्री ने 99.99 करोड़ रुपये की लागत से उमियम झील के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी। इसे राज्यों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के तहत वित्त-पोषित किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और झील के पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण करना है। मेघालय के सीमावर्ती इलाक...