मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने बिहार की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर बजट पेश किया। पद्मश्री दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी गिफ्ट दिया था। उनका मकसद चाहे जो भी हो पर इस साड़ी का क्रेज बढ़ गया। उद्योग विभाग और बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में सोमवार को खादी मॉल मुजफ़्फरपुर में मधुबनी पेंटिंग युक्त साड़ी प्रदर्शन सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रेड रिबन फीता काटकर किया। यह प्रदर्शनी 17 से 23 फरवरी 2025 तक चलेगा। जिसमें राज्यभर के मिथिला पेंटिंग कारीगरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट मधुबनी साड़ियों का प्रदर्शन और बिक्री होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि हाल ही में मुजफ्फरपुर में खादी मॉल का शुभारंभ हुआ है, जहां आये दि...