महाराजगंज, अगस्त 8 -- सिसवा। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर एक नई ट्रेन सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का शुभारंभ शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी स्टेशन से किया जाएगा। इस ट्रेन का ठहराव सिसवा बाजार स्टेशन पर भी होगा। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि 05599 अप विशेष ट्रेन शुक्रवार से चलाई जाएंगी, जो सिसवा स्टेशन पर शाम 7.55 आएगी और इसका प्रस्थान 8.00 बजे होगा। इस ट्रेन के ठहराव को लेकर नगरवासियों में उत्साह है। प्रमोद जायसवाल, जितेंद्र वर्मा, योगेश जायसवाल, रमेश, दिनेश यादव, मोहन अग्रवाल, लक्ष्मण तुलस्यान ,महेंद्र अग्रवाल आदि लोगों ने रेल प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...