नवादा, दिसम्बर 2 -- मेसकौर, निज प्रतिनिधि मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल सीतामढ़ी मंदिर परिसर की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कई दशक से कब्जा जमा रखा था। सीतामढ़ी मेला शुरू होने में शेष दो दिन हैं। ऐसे में मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। सोमवार को सीओ अभिनव राज के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेला परिसर स्थित सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। वर्षों से कब्जा जमाए लोगों के पक्के मकानों और झोंपड़ियों को जेसीबी मशीन की मदद से ढहा दिया गया। कार्रवाई को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। जिला मुख्यालय के निर्देश पर कई थानों से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी। जिससे मौके पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति...