सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जिले में मतदाता पर्ची वितरण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान में बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को उनकी मतदाता पर्ची बांट रहे है। जिससे मतदान दिवस पर वोट डालने में उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया हैं कि मतदान दिवस से पहले हर मतदाता तक पर्ची पहुंच जानी चाहिए। जिले में कुल 24 लाख 61 हजार 901 मतदाताओं के बीच यह पर्ची वितरित की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) को दी गई है। आरओ व एआरओ लगातार वितरण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है। जिससे किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। जानकारी के अनुसार आठ विधान सभा क्षेत्र रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, ...