सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- सीतामढ़ी। लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मंगलवार को जिले में मतदान का उत्साह चरम पर रहा। जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदाता घरों से निकल पड़े। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े होकर वोट दिया। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी केंद्रों तक सुबह से ही मतदान स्थलों पर भीड़ उमड़ दिखी। बेलसंड विधानसभा का दियारा क्षेत्र जो अक्सर मतदान में पिछड़ जाता था। इस बार लोकतंत्र के इस पर्व का केंद्र बन गया। जिले में सबसे अधिक प्रतिशत बेलसंड विधान सभा का रहा। पांच बजे तक बेलसंड विधान सभा में 68.05 प्रतिशत रहा। क्षेत्र 2007 से 2015 तक क्षेत्र नक्सल प्रभावित था। इस बार सुबह से ही वहां के बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिलीं। महिलाएं उत्साह से बच्चों को साथ लेकर मतदान के लिए पहुंचीं। डुमरा की रेणु देवी ने...