सीतामढ़ी, मई 10 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में तीसरे दिन शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिथिला जोन श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की टीम ने दरभंगा को 13 रन से हराया। शुक्रवार को खेले गए मैच में सीतामढ़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी टीम ने 36.2 ओवर में ऑल आउट होके 124 रन बनाया। रविनंदन कुमार ने 46 रन, साकिब अकरम ने 22 ओर अंकित वर्मा 14 रन बनाया। दरभंगा टीम के गेंदबाज हशीर निजाम ने 5 विकेट और प्रकृति राज ने 2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम 36.2 ओवर में ऑल आउट खोकर 111 रन ही बना सकी। संजीव कुमार 33 रन, महफूज कालिमा ने 17 व हाशिर ने 17 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीत...