अररिया, दिसम्बर 18 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय हवाई अड्डा ग्राउंड में खेले जा रहे एएसआर कप टी20 टूर्नामेंट के अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। सीतामढ़ी को हराकर आरा तथा फारबिसगंज को पराजित कर मुंगेर की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए आरा के उत्कर्ष और मुंगेर के अमित मंडल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले मुकाबले में सीतामढ़ी के कप्तान इफ्तिखार ने टॉस जीतकर आरा के कप्तान एजाज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करते हुए आरा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। टीम की ओर से उत्कर्ष ने मात्र 17 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि गोलू ने 15 गेंदों पर 39 रनों का अहम यो...