मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी चंदन कुमार के बाइक की मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र में चालान कट गया। मामला सामने आने के बाद वह हैरान हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने सोमवार को नगर थाने में शिकायत दी है। इसमें पुलिस को बताया है कि मेरा ग्लैमर बाइक 17 जून को भंडारी गांव स्थित मेरे पास में था। इसके बावजूद भी मेरे गाड़ी का चालान नगर थाना क्षेत्र में कट गया है। जिसका चालान नंबर भी उन्होंने आवेदन में संलग्न किया है। पीड़ित वाहन मालिक ने बताया है कि मेरे गाड़ी का नंबर प्लेट डीटीओ कार्यालय सीतामढ़ी से निर्गत किया गया है। चालान में जो फोटो है। उसमें हाथ से लिखा हुआ नंबर प्लेट लगाया गया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि अगर भविष्य में गाड़ी से कोई आपराधिक वारदात में इ...